बिहार सरकार मनरेगा मेँ संविदा के आधार पर करेगी नियुक्ति।
बिहार सरकार "महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना" के अंतर्गत विभिन्न पदोँ पर संविदा के आधार पर नियुक्ति करेगी। उम्र चयन के वर्ष की पहली जनवरी तक 21 वर्ष पूरा होना चाहिए। योग्यता पदानुसार अलग अलग (इन्टर, स्नातक, असैनिक अभियंत्रण, आदि) है। अधिक जानकारी के लिए http://rdd.bih.nic.in पर देखेँ।
Created at 2013-11-19 02:51:11
Back to posts
UNDER MAINTENANCE
कल शाम लगभग 08:30 PM बजे तक वर्षा और तेज हवा के बीच माँ दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जुलूस मेँ लगभग 175 लोग शामिल थे।