जोरोँ पर हैँ दुर्गापूजा की तैयारियाँ
सोनमा ग्राम मेँ माँ दुर्गापूजा आयोजन हेतु जोर सोर से तैयारियाँ चल रही है। गाँव तथा आस-पास के लोगोँ मेँ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कुछ लोग बाहर से गाँव पहुँच गये है तो कुछ पहुँचने वाले है। पूजा के लिए पिछले वर्ष की तुलना मेँ इस बार भव्य पंडाल बनाने की योजना है। वही दूसरी ओर कलश-भराई पूजन के लिए कन्याओँ ने अपना अपना पंजीकरण कराना भी आरंभ कर दिया है।
Sonma-News: धनंजय कुमार (पटना)
Created at 2013-09-25 01:14:04
Back to posts
UNDER MAINTENANCE
कल शाम लगभग 08:30 PM बजे तक वर्षा और तेज हवा के बीच माँ दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जुलूस मेँ लगभग 175 लोग शामिल थे।