माँ दुर्गापूजा आयोजन 2013
जैसा कि आप सभी श्रद्धालु भक्तजन जानते हैँ कि पिछले वर्ष 2012 मेँ पहली बार ग्राम सोनमा मेँ माँ दुर्गा का मूर्तीपूजन बहुत धुम-धाम से किया गया था। उन्ही उत्साहोँ को संयोगे 'माँ दुर्गापूजा समिति सोनमा' इस पावन आयोजन की निरंतरता बरकरार रखते हुए इस वर्ष(2013) भी माँ की पूजा की आयोजना करने जा रही है, जो आपके सहयोग (सलाह, सुझाव, आदि) के बिना संभव नहीँ है। अतः पूजा समिति आप से अनुरोध करती है कि यथासंभव जल्द से जल्द संपर्क करके पूजा आयोजन मेँ अपना सहयोग देँ।
मो॰ नं॰ 09871561884
इमेल करेँ- kumardhananjay637@gmail.com
।।जय माता दी।।
Created at 2013-08-27 03:50:34
Back to posts
UNDER MAINTENANCE
कल शाम लगभग 08:30 PM बजे तक वर्षा और तेज हवा के बीच माँ दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जुलूस मेँ लगभग 175 लोग शामिल थे।